UP News: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम

UP News: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद गुरुवार सुबह रायबरेली में घना कोहरा छाया रहा, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई।

आज वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से मौसम और ठंडा हो गया। मौसम कार्यालय ने सोमवार को जनवरी में देश के मध्य हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी दी थी, इसके साथ ही उसने अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की आशंका जताई थी।

इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शीत लहर की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जनवरी, फरवरी और मार्च में सामान्य बारिश होने से रबी सीजन के दौरान गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बुधवार के बाद ठंड थोड़ी कम होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *