UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है, महिलाएं रक्षाबंधन पर यूपी की सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर बड़ी घोषणा की है अब 29 अगस्त की रात 12:00 से 31 अगस्त की रात 12:00 बजे तक महिलाएं यूपी की सरकारी बसों में फ्री सफर कर सकेंगी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा करते हुए लिखा कि “भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं”
UP News: 
भाई-बहन की प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं तो भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं।