UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तड़के एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने बताया कि घटना तड़के करीब तीन बजे आलमनगर मार्ग पर फत्तेपुर गाजी के निकट की है जब कार सवार सभी लोग कुसुमा थाना क्षेत्र के मंझिला से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि कार बेकाबू होकर पलट गयी और खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जिनकी पहचान जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्धार्थ (छह), रामू (35) और जौहरी (40) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शाहाबाद हरदोई सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि ” नीरज नामक व्यक्ति की बारात एक गांव में गई थी। वापस लौटे हुए बारातियों के कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से घायलो को तत्काल अस्पताल पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा पांत लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि छह लोगों को बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”