UP News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब मथुरा से लौट रही टूरिस्ट बस डंपर से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने नींद आने की वजह से कंट्रोल खो दिया और बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायल यात्रियों को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मरने वालों में लखनऊ के मोहद्दीपुर का रहने वाला संदीप भी शामिल है। हादसे के समय बस में कुल 20 लोग सवार थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
फिरोजाबाद एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने कहा कि “अभी हमें सूचना मिली थी नसीरपुर कट के पास जो आगरा एक्सप्रेसवे है उस पर कोई एक्सीडेंट हुआ है जिसे कुछ कैजुअल्टी हुई है। तत्काल थाना पुलिस और आस-पास की फोर्स वहां पर मौके पर पहुंची और जो भी मौके पर जो इंजर्ड थे उनको तेजी से एंबुलेंस के माध्यम से भिजवाया गया। इसमें शुरूआती उसमें पांच लोगों की अब तक डेथ हुई है।
इसके साथ ही कहा कि यह जानकारी हुई है कि ये लोग मथुरा से लखनऊ वापस जा रहे थे इनका जो ड्राइवर था रास्ते में किसी स्थान पर खाना खाकर कुछ शराब का सेवन स्वत: किया है और क्योंकि जो गाड़ी वहां पर पहले जो खराब हुई थी तो उन्होंने अथॉरिटी एक्सप्रेसवे वालों ने उन्होंने उसका वाटर मार्किंग भी कर रखी थी वाटर वेरियर भी लगे हुए थे उसके बावजूद उसने पीछे से उस गाड़ी में टक्कर मारी है ड्राइवर की लापरवाही की वजह से एक्सीडेंट हुआ है ये।”