UP News: टाटा स्टील अधिकारी विनय त्यागी हत्याकांड में एक और आरोपित गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में टाटा स्टील कंपनी के अधिकारी विनय त्यागी हत्याकांड के फरार चल रहे चौथे आरोपित आमिर को कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, पुलिस ने कहा कि टाटा स्टील के एक अधिकारी की हत्या के मामले में एक और आरोपित को गाजियाबाद में गिरफ्तार किया गया।

टाटा स्टील के भारत बिक्री प्रमुख विनय त्यागी की चार मई को हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने बताया कि जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, गाजियाबाद के डीसीपी निमिष पाटिल ने कहा कि आरोपित की पहचान आमिर के रूप में हुई है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था।

आरोपित के पास से चोरी की एक बाइक और एक अवैध हथियार बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है, इससे पहले त्यागी की हत्या का एक आरोपित दक्ष पिछले हफ्ते गाजियाबाद जिले में मुठभेड़ में मारा गया था।

गाजियाबाद के डीसीपी का कहना है कि थाना कौशांबी क्षेत्र में दो बटा पांच की पुलिया पर जब संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग चल रही थी तभी एक बाइक सवार व्यक्ति उसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया वो रुका नहीं पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग खोल दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे जानकारी करने के बाद उसने पूछताछ में बताया कि उसका नाम आमिर पुत्र कमरूद्दीन बताया। जो कि तीन मई को शालीमार गार्डन में टाटा स्टील कर्मचारी विनय त्यागी की हत्या हुई थी उसमें ये वांछित चल रहा था और इसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी चल रहा था। इसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलाह बरामद किया गया है और इसी आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *