UP Examination End result: प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को मिले 99 प्रधानाचार्य, यहां देखें रिजल्ट

[ad_1]

प्रयागराज. UP Examination End result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने 2011 विज्ञापन के प्रधानाचार्य के तीन मंडलों का रिजल्ट बुधवार की देर शाम को जारी किया है. इससे प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों को 99 प्रधानाचार्य मिले हैं. चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक व उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि चित्रकूट मंडल में 12 और बस्ती मंडल के हुए साक्षात्कार में प्रदेश के एडेड विद्यालयों को 30 प्रधानाचार्य मिले हैं. जबकि फैजाबाद मंडल की घोषित रिजल्ट में 57 प्रधानाचार्य मिले हैं.

उन्होंने बताया है कि चित्रकूट और बस्ती मंडल के प्रधानाचार्य का रिजल्ट चयन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य शिक्षाविद डॉ दिनेश त्रिपाठी ने घोषित किया है परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक फैजाबाद मंडल का रिजल्ट चयन बोर्ड के सदस्य डॉ अजीत सिंह ने तैयार किया था. परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि मुरादाबाद, गोरखपुर और मेरठ मंडलों के अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी जल्द घोषित होगा. फिलहाल यह रिजल्ट तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें –
Railway Recruitment 2021-22: 12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए रेलवे ने निकाली नौकरियां, इस तारीख तक करें आवेदन
Gail Recruitment 2022: गेल इन पदों पर बिना परीक्षा दे रहा नौकरी, जानें क्या मांगी है योग्यता

प्रवक्ता 2011 के हिंदी के रिजल्ट में संशोधन, 15 नए अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू
वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के परीक्षा नियंत्रक और उपसचिव नवल किशोर ने बताया है कि 2021 प्रवक्ता हिंदी के रिजल्ट को संशोधित किया गया है. इसमें से 15 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. जिनका इंटरव्यू शीघ्र शुरू होगा. उन्होंने बताया है कि उसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी. गौरतलब है कि चयन बोर्ड ने मार्च 2021 में 2011 विज्ञापन के 6 मंडलों चित्रकूट, बस्ती, फैजाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर और मेरठ के इंटरव्यू को निरस्त कर दिया था. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर फिर से इंटरव्यू का रिजल्ट तैयार करके रिजल्ट घोषित किया गया है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

टैग: परीक्षा परिणाम, परीक्षा के परिणाम, सरकारी नौकरी

.

[ad_2]

Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *