यूपी चुनाव की तारीख नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। इसके लिए पार्टियां रोजाना अलग-अलग सीटों पर लिस्ट जारी कर रही हैं। अब बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपनी एक और नई लिस्ट जारी कर दी है। छठवें चरण की इस लिस्ट में अवध और पूर्वांचल के 54 उम्मीदवार हैं। इस लिस्ट में इसमें अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले की विधानसभा सीटों से लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। बसपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को चुनावी रण में उतारा है। मेंहदावल से मो. ताबिश खां, खलीलाबाद से आफताब आलम, बलरामपुर से हरिराम बौद्ध, शोहरतगढ़ से राधा रमण त्रिपाठी, कपिलवस्तु से कन्हैया प्रसाद कनौजिया, बांसी राधेश्याम पांडे, इटवा से हरिशंकर सिंह, डुमरियागंज से अशोक कुमार तिवारी, हर्रैया से राजकिशोर सिंह, कप्तानगंज से जहीर अहमद, रुदौली से अशोक मिश्रा,बस्ती से आलोक रंजन वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है।