UP में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, तेज हवा के साथ होगी बारिश !

प्रदेश वासियों को गर्मी से एक बार फिर राहत मिलने की संभावना है. इस हफ्ते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान असानी धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इस कारण यहां के कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश होने का आसार है.

लखनऊ समेत कई जगहों पर नही मिलेगी राहत

हलांकि लखनऊ समेत कई जगहों पर तो मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जिससे काफी गर्मी का सामना करना पड़ेगा तो वहीं वाराणसी और प्रयागराज के अलावा कुछ जिलों में पूरे हफ्ते आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं.इसके अलावा गोरखपुर में इस सप्ताह कई दिनों तक बारिश की संभावना है. इस बीच प्रदेश में अभी तक लू चलने को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. दूसरी तरफ यूपी के अलग-अलग शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक आदर्श मध्यम श्रेणी में है और इस हफ्ते एक्यूआई में सुधार होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 11 और 12 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज तूफानी हवाएं और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी यूपी में 14 मई तक बूंदाबांदी होने की संभावना है.अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रहेने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 मई को आगरा, बांदा, झांसी, चित्रकूट, उरई और कानपुर लू की चपेट में रहेंगे. अगर राजधानी के तापमान की बात करें तो अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *