Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित

Noida Shrikant Tyagi Case: उत्तर प्रदेश की नोएडा अथॉरिटी टीम ने सेक्टर-93 स्थित ओमैक्स सोसाइटी पहुंचकर महिला से बदसलूकी करने वाले नेता के अवैध निर्माण पर हथौड़ा चला दिया. अब फरार आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया. गैंगस्टर एक्ट लगाकर श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अबतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए यूपी सरकार ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. सोमवार को सेक्टर-93 स्थित ओमेक्स सोसाइटी में आरोपी का अवैध निर्माण गिरा दिया गया और अब उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया. फरार आरोपी की तलाश में अब पुलिस टीमों के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगा दिया गया है. सर्चिंग में पता चला है कि हरिद्वार में कुछ देर के लिए श्रीकांत का फोन ऑन हुआ था, फिर बंद हो गया. अब पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. पता हो कि नोएडा की सोसाइटी में अतिक्रमण को लेकर एक महिला से श्रीकांत त्यागी का विवाद हो गया था. खुद को बीजेपी नेता बताने नेता बताने वाले दबंग ने उस दौरान महिला से गाली गलौज कर दी थी. साथ ही मारपीट पर भी उतारू हो गया था. आरोपी ने अपने फ्लैट के आस-पास अतिक्रमण कर रखा था .और सोसाइटी का मेटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था. यही नहीं, अथॉरिटी के नोटिस को भी अपने रसूख से रुकवा देता था.

बता दें कि, फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सांसद महेश शर्मा ने यूपी पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने 8 टीमें भी गठित की हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने में लगी हैं. इसी क्रम में आरोपी श्रीकांत त्यागी की लोकेशन सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम को हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में भी मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *