Ram Temple: शंख बजाने वाले ग्रुप को राम मंदिर में हुनर दिखलाने का न्योता

Ram Temple: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन पुणे से शंख बजाने वाले एक ग्रुप को न्योता दिया गया है, ‘केशव शंखनाद पाठक’ ग्रुप राम मंदिर में शंख बजाएगा। ग्रुप में पांच से 85 साल के सदस्य हैं। अयोध्या में अच्छे प्रदर्शन के लिए वे रोजाना शंख बजाने का अभ्यास कर रहे हैं।

ग्रुप रोजाना ओंकारेश्वर मंदिर में शंख बजाने का अभ्यास कर रहा है, 2017 में केवल चार सदस्यों के साथ शुरू हुए शंख बजाने वाले समूह में आज 450 सदस्य हैं। ग्रुप के सदस्य 23 जनवरी को अयोध्या में अपने जीवन के अब तक के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

संस्थापक ने कहा कि “हम केशव शंखनाद पाठक की ओर से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए 23 और 24 को वहां का निमंत्रण है माननीय चंपत राय जी ने दिया है। मुख्यतः शंख से ओम ध्वनि निकलता है जिसे हम ब्रह्मनाद कहते हैं। लेकिन जब से हमें अयोध्या जी का न्योता आया है राम जी के चरण में शंख बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है हम पिछले एक महीने से अलग अलग ध्वनि में इसको बजाने के अवसर में लगे हैं। इसका प्रयास हमारा चालू है। हम टोटल अयोध्या जी की नगरी में सात नाद बजाने वाले हैं।”

इसके साथ ही कहा गया कि “मैं एक साल से यहां मिली जुली हूं। शंखनाद जो हमें सिखाते हैं नितिन महाजन सर इसमें पूरी तरह ध्यान देकर उनका मार्गदर्शन लेकर अच्छी तरह से मैं शंखनाद लेकर जानकारी लेकर बजाना चाहूंगी। मेरे को बहुत अच्छा लग रहा है। मैं उधर जाकर मुझे लगा नहीं था मैं आउंगा शंख बजाऊंगा। पहले पहले मुझे लगा मैं बजा नहीं सकता। अब धीरे धीरे बजाया तो लगा कि बजा सकता हूं फिर पापा के साथ एडमिशन लिए। शंख बजा कर जो भी वादियां है वो भी ठीक होती है मैंने सुना है हमारे ग्रुप में हुई है सबकी। हर बार कुछ नया सीखने की रहती है इसलिए मैं शंखवादन में आई थी। और इसी अवसर पर पता नहीं था हमलोग इतने बड़े स्थान पर जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *