Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिवालय पार्क तैयार करने का काम जोरशोर से चल रहा है, इसे अगले महीने शुरू होने वाले महाकुंभ से पहले पूरा करना है, प्रयागराज नगर निगम 11 एकड़ जमीन पर पार्क बना रहा है, इसमें देश भर में भगवान शिव को समर्पित मशहूर मंदिरों की नकल होगी।
पार्क का मकसद श्रद्धालुओं और आगंतुकों को भक्ति का अनूठा अनुभव कराना है। वे देश भर के मशहूर मंदिरों की नकल एक ही जगह देख सकेंगे, शिवालय पार्क को भारत के मानचित्र के आकार में डिजाइन किया गया है, ये पार्क के बनावट की एक और खासियत है।
साधु-संतों का मानना है कि ये पार्क भारत की समृद्ध धार्मिक विरासत का महत्वपूर्ण प्रतीक होगा, जहां अलग-अलग रूपों में भगवान शिव के प्रति भक्ति दिखेगी, महाकुंभ मेला जनवरी-फरवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा, मेले में करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।
मेयर उमेश गणेश केसरवानी ने बताया कि “तो जितने तीर्थयात्री आ रहे हैं, दर्शनार्थी आ रहे हैं दर्शक आ रहे हैं उनके लिए तो टेंट और तमाम रहने की व्यवस्थाएं हो रही हैं, लेकिन हमारे जो आराध्य, तीरथपति आएंगे इस बार नगर निगम प्रयागराज ने उनको भी एक प्रकार से आह्वान किया है कि आईए हमारे शिवालय पार्क में और प्रभु यहीं पर वास कीजिए और इस शिवालय पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग बनाए जा रहे हैं, चारों धाम की स्थापना हो रही हैै।”
इसके साथ ही पुजारी जगतगुरु रामानंदाचार्य शांडिल्य ने कहा कि “यहां देखेंगे कि ये पार्क बसाया जा रहा है जो भारत देश के नक्शे की तरह है और यहां 12 ज्योतिर्लिंग, जो 12 ज्योतिर्लिंग के मंदिर हैं वो सारे मंदिर के स्ट्रक्चर यहां तैयार किए जा रहे हैं और चारों तरफ एक भव्य पार्क तैयार कर रहे हैं धर्म के लिए तो ये आने वाले जो विदेशी आएंगे, यहां प्रयाग के गौरव को, इतिहास को, कुंभ को देखेंग। इसके माध्यम से दर्शा रहे हैं कि हमारा भारत कैसा दिखता है वो पूरा दिखाने की कोशिश यहां की गई है। ये बहुत दिव्य है और भव्य है।”