Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का डीएम और नगर आयुक्त ने दौरा किया, इस दौरान कई और अधिकारी भी मौजूद रहे, छोटा बघाड़ा समेत बाकी इलाकों का एनडीआरएफ की टीम के साथ डीएम और नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को जरुरी सहूलियत और सुविधाएं उपलब्ध कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है, डीएम के मुताबिक बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जिले में कुल सात राहत शिविर बनाए गए हैं, जो लोग भी बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे हैं उन्हें भी जरुरी सहूलियत और सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है।
डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल गंगा और यमुना के जलस्तर में अब कमी देखने को मिल रही है, उम्मीद है कि अगले एक दो दिनों में बाढ़ से लोगों को राहत मिल जाएगी। डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि जो फर्स्ट लेन के जो नदी के किनारे के घर हैं, तो वहां तक पानी गया है। अभी बहुत सारे लोग घरों की ऊपरी मंजिल पर रुके हुए हैं, बहुत सारे लोगों से हमने फीडबैक लिया है। जिन जिनको भी भोजन की आवश्यकता है तो हमने अपनी तहसील की टीम को डायरेक्शन दिया है कि एक बार जितनी बोट्स यहां पर चल रही हैं उनसे बोट्स के जरिए लाउडस्पीकर से लोगों से पूछें और जिनको भी आवश्यकता है उन्हें तत्काल भोजन की सामग्री उपलब्ध कराएं।