Prayagraj: पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं, शहर के बघाड़ा जैसे रिहायशी इलाकों के घरों में पानी घुस गया है। यहां बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं रहते हैं। घरों में पानी भरने से उन्हें दूसरी जगह जाना पड़ रहा है, इसका उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, जिला प्रशासन हालात पर मुस्तैदी से नजर रख रहा है। उनके मुताबिक आने वाले दिनों में नदियों में पानी अगर खतरनाक स्तर तक बढ़ता रहा तो वे जरूरी कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
छात्रों का कहना है कि “जिस हिसाब से जिस ढंग से पानी आ रहा है उससे ऐसा लगता है कि बाढ़ आएगा। ये हम लोग हैं हम लोग अपना रूम खाली करके अपने घर चले जाएंगे और जैसा खाली होगा तो फिर आएंगे। काफी पानी भर गया है मकानों तक।”
इसके साथ ही कहना है कि बहुत तेजी से बाढ़ आई इसलिए सब छात्र-छात्राओं ने रूम आधा खाली कर चुका है। पानी भी बहुत तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। रूमें में काफी डूब चुके हैं बघारे में। बहुत बड़ा क्षेत्र है और आधे से ज्यादा क्षेत्र में पानी भर चुका है। बघारे में।”