Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र के पुणे जिले के आलंदी में गीता भक्ति अमृत महोत्सव में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव समेत देशभर के संतों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम में सीएम योगी ने स्वामी गोविंद देव गिरि के जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया।
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के उपाध्यक्ष पूज्य स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज के 75वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आलंदी, पुणे में आयोजित ‘गीताभक्ति अमृत महोत्सव’ में सहभाग का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूज्य स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज को हार्दिक बधाई एवं इस दिव्य आयोजन हेतु शुभकामनाएं!”