Politics: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी। हालांकि, उन्होंने चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है।
अपने जन्मदिन पर मायावती ने उनके राजनीति से संन्यास लेने की खबरों को खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने के बाद ही बीएसपी किसी भी दल के साथ गठबंधन पर विचार करेगी। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने पिछला लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था।
मायावती ने कहा कि “हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी तथा देश की जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण व सांप्रदायिक सोच रखने वाली सभी विरोधी पार्टियों से अपनी दूरी बनाकर रखेगी। अर्थात हमारी पार्टी किसी भी गठबंधन या पार्टी के साथ मिलकर ये चुनाव नहीं लड़ेगी।”
उन्होंने कहा कि “मीडिया में ये भी फर्जी व गलत खबरें प्रचारित की जा रही हैं कि ऐसा लगता है कि बीएसपी प्रमुख जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हैं, जिसमें जरा भी सच्चाई नहीं है।”