Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में देर रात हॉस्टल का खाना खाने से करीब 200 छात्र बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती एक छात्र ने कहा, “हमारे (सभी छात्र) शरीर कांप रहे थे। हमें बुखार और चक्कर आ रहे थे। हमें अस्पताल ले जाया गया और लगभग 200 छात्रों को इस और दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
खाना खाने के तुरंत बाद छात्रों के पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद सभी छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद सभी छात्र खतरे से बाहर हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छात्रों का कहना है कि “पूरा शरीर कांपने लगा, हल्का-हल्का फीवर जैसा लगने लगा, बहुत तेज चक्कर आने लगे फिर उसके बाद वहीं अस्पताल में एडमिट हुए तुरंत-तुरंत और मेरे रूममेट थे दो वो लोग भी एडमिट हुए। कुछ यहां पर आए हैं और कुछ मारे हॉस्टल के पीछे हॉस्पिटल में है। लगभग 200-250 बच्चे थे।”
इसके साथ ही कहा कि “हमने रात का खाना खाया और बाद में चक्कर आने लगा। मैं सो रहा था और जब मेरे दोस्तों ने मुझे जगाया तो मुझे उल्टी होने लगी और बाद में मुझे अस्पताल ले जाया गया।”