Nitin Naveen: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे। यहां उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। दोनों ने मथुरा में ही पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुना। इस दौरान नितिन नबीन ने कहा कि पीएम मोदी ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की भी चिंता की है।
नितिन नवीन ने कहा, “आज जब मैं यहां आ रहा था तो देखकर लगा कि पहले विदेशों में जैसी सड़कें होती थीं, उससे बेहतर सड़कें अब उत्तर प्रदेश में हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि देश कैसे बदल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल इस देश को आगे बढ़ाया है, बल्कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की भी चिंता की है।”
नितिन नवीन ने कहा, “PM मोदी आज भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि यदि मैं एक कदम आगे बढ़ता हूं और मेरे साथ देश की 140 करोड़ जनता चलती है, तो देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।” उन्होंने कहा, “लोगों ने देखा है कि पहले जब विश्व की राजनीतिक हस्तियों के सामने देश का प्रधानमंत्री खड़ा होता था, तो वह आंख मिलाकर बात नहीं कर पाता था, लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है। आज नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं और देश का सम्मान वैश्विक स्तर पर बढ़ा है।”