Nikay Chunav UP : यूपी निकाय चुनाव में अलर्ट पर मेरठ पुलिस, अफसरों की गाड़ियों में लगे कैमरे

Nikay Chunav UP : मेरठ में निकाय चुनाव के बीच पुलिस भी हाईटेक हो गई है. मेरठ पुलिस अफसरों की गाड़ियों पर फ्रंट, रियर कैमरे लगाए हैं. कैमरों में जीपीएस इनबिल्ड है. ताकि गाड़ी से उसकी लोकेशन की जानकारी मिल सके. फिलहाल सीनियर ऑफिसर्स की गाड़ियों में ये कैमरे लगाए गए हैं. जल्द ही दूसरे पुलिस वाहनों में भी इसी तरह कैमरे लगाए जाएंगे.

Nikay Chunav UP : 

Nikay Chunav UP :

वाहनों पर कैमरे लगाने का उद्देश्य दुघर्टना, जाम की एग्जेक्ट लोकेशन तुरंत पता करना है. ये व्हीकल कैमरे स्पेशली लॉ एंड आर्डर के लिए बहुत उपयोगी रहेंगे. कहीं कोई जाम लगता है, एक्सीडेंट या कोई और घटना होती है तो उसकी जानकारी पुलिस को तुरंत मिल जाएगी. मोबाइल पर भी पुलिस उसकी फीड देख सकेगी.

Nikay Chunav UP : वहीं एसपी यातायात जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की गाड़ियों में 2 कैमरे लगाए हैं. एक फ्रंट और एक रियर कैमरा लगाया है. आगे चलकर इसमें सिम भी लगाएंगे. सभी कैमरे जीपीएस इनबिल्ड हैं इससे गाड़ियों की लोकेशन मिल जाएंगी. साथ ही रिकार्डिंग भी मिल जाएगी. अभी वरिष्ठ अफसरों की गाड़ियों पर कैमरे लगाए हैं. जल्द ही सभी मोबाइल व्हीकल और टूव्हीलर्स पर भी ये कैमरे लगाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *