Crime Story : महिला ‘सीरियल किलर” ने सायनाड देकर 12 लोगों को मारा, ऐसे हुआ खुलासा

Crime Story : सायनाइड देकर 12 लोगों की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने जिन लोगों की जान ली थी, वे सभी उसके दोस्त, रिश्तेदार या जानने वाले थे. शुरुआती जांच में पैसे के लालच को हत्या की वजह बताया गया है. लेकिन कुछ लोग महिला को सीरियल किलर भी बता रहे हैं. फिलहाल, थाईलैंड की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय इस महिला का नाम सारात रंगसिवुथापॉर्न है. वह अभी प्रेग्नेंट है. उस पर 12 लोगों को मारने का आरोप है. इन सभी की हत्या सायनाइड (Cyanide) नामक घातक जहर देकर की गई थी. सारात को मंगलवार (27 अप्रैल) को बैंकॉक में गिरफ्तार किया गया.

Crime Story : शहर में हो रही लगातार एक के बाद एक घटना से पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी. इसी बीच 14 अप्रैल को एक संदिग्ध हालत में सिरिपोर्न खानवेंग नाम की महिला का मौत होती है. जांच में पता चला कि वह सारात के साथ एक धार्मिक आयोजन में गई थी. बाद में उसकी लाश नदी के किनारे मिली थी. खानवोंग की अटोप्सी रिपोर्ट में पता चलता है कि उसके शरीर में सायनाइड जहर था. इसी के बाद से सारात पुलिस की राडार पर आ जाती है.

पुलिस का शक तब और गहरा होता है, जब उसे पता चलता कि मौत के बाद खानवोंग का फोन, पैसा और बैग भी गायब था. इसके बाद जांच आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि इस कांड के पीछे मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि सारात रंगसिवुथापॉर्न है. पुलिस ने उसके पास सायनाइड की एक बोतल भी बरामद की.

Crime Story :

Crime Story : जांच के दौरान पुलिस ने कहा कि सारात ने सायनाइड देकर अपने पूर्व प्रेमी सहित कुल 12 अन्य लोगों की हत्या की थी. मृतकों की उम्र 33 से 44 वर्ष के बीच थी और उन्हें दिसंबर 2020 से अप्रैल 2023 के बीच मारा गया था. खानवोंग की मौत के बाद कई और लोग सामने आए, जिन्होंने दावा किया कि उनके परिजन भी इसी अंदाज में मारे गए थे. उन्होंने सारात पर ही शक जताया है.

रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता आर्कयॉन क्रैथोंग ने एएफपी को बताया कि इन हत्याओं के पीछे पैसे लूटना एक मकसद हो सकता है. वहीं, क्राइम सप्रेशन डिवीजन के प्रमुख, मोंट्री थेस्खा ने कहा- अगर सबूत से पता चलता है कि सरात ने और भी हत्याएं की हैं, तो उसको एक सीरियल किलर कहना सही रहेगा. हालांकि, पहले की गई हत्याओं का सबूत हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा. चूंकि, कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था और ना ही कोई प्रत्यक्षदर्शी था. उधर, सरात ने अपने ऊपर लगे हत्या के आरोपों से इनकार किया है. फिलहाल, जांच जारी है. सरात को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *