Nikay Chunav UP : सीएम योगी निकाय चुनाव के प्रचार में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, सपा पर उठ रहे सवाल

Nikay Chunav UP : उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव के लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं, BJP भी आक्रामक तरीके से मैदान में नजर आ रही है। अब सीएम योगी यूपी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे और केवल 13 दिन में 65 सभाएं करेंगे।

सीएम योगी निकाय चुनाव के प्रचार में ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे और1 3 दिन में 65 सभाएं करेंगे। सीएम योगी का चुनाव को लेकर जिलेवार पूरा कार्यक्रम बन चुका है। बीते 24 मार्च को निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की गई और सीएम योगी ने सहारनपुर, शामली और अमरोहा में जनसभाएं की साथ ही 25 अप्रैल को रायबरेली, उन्नाव और लखनऊ में जनसभाएं की। इसके बाद सीएम योगी ने कर्नाटक के चुनाव में 26 अप्रैल को स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार किया।

Nikay Chunav UP :   

Nikay Chunav UP :  

सीएम योगी आगामी 13 दिन में लगभग 65 चुनावी सभाएं करेंगे, जिसके तहत वह एक दिन में 5-5 सभाएं कर रहे हैं। कल यानि 28 अप्रैल को सीतापुर के नैमिष, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर में जनसभा करेंगे और 9 अप्रैल को वाराणसी समेत कुछ अन्य जिलों में सभा करेंगे। इसके बाद 30 अप्रैल को कर्नाटक में जनसभाएं करेंगे, फिर एक मई को मुरादाबाद, प्रतापगढ़ और जौनपुर के साथ ही वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य मंत्रियों द्वारा भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।

Nikay Chunav UP :  तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी पार्टी से कोई भी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते नजर नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अब डिरेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया है और समाजवादी पार्टी प्रदेश के लिए कभी सीरियस नहीं रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *