Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान देते हुए उन्हें जहरीला सांप बताया है। इससे पहले भी उन्होंने गुजरात चुनाव में पीएम मोदी को रावण बताया था, जिसके बाद बीजेपी मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़क गई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि- ”पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर मर जाएंगे.” जिसका वीडियो वायरल हो गया है और बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि” अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘जहरीला सांप’… सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराईयों में उतरती जा रही है। हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और इसे जानती है।

Mallikarjun Kharge: 

Mallikarjun Kharge: 

इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनको अध्यक्ष बनाया पर कोई मानता नहीं है, इसलिए वो ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खड़गे का बयान सोनिया के बयान से भी बदतर है और कांग्रेस नेताओं के देश से माफी मांगनी चाहिए साथ ही कांग्रेस सत्ता के बिना तड़प रही है।

बयान पर सफाई : 

Mallikarjun Kharge: कर्नाटक में आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे मे सभी राजनीतिक पार्टीयां यहां चुनाव-प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है। बता दें कि इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात चुनाव में पीएम मोदी को रावण बताया था।

वहीं इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे की पीएम मोदी पर दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा बयान उनकी विचारधारा के संदर्भ में था और मैं निजी टिप्पणी नहीं करता। उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र नहीं किया और मैंने भारतीय जनता पार्टी को सांप जैसा बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *