यूपी में बिजली की नई दरें जारी, योगी सरकार ने उपभोक्‍ताओं को दी बड़ी राहत

लखनऊ: यूपी में नई बिजली दरों का ऐलान हो गया है. जनता को राहत मिली है क्योंकि बिजली की दरें बढ़ी नहीं है. घरेलू बिजली की दरों में कटौती की गई है. 7 रुपये यूनिट की दर खत्म हुई. अब अधिकतम 6.50 पैसे की दर होगी. वहीं, गरीबों को बड़ी राहत मिली है. गरीबों की बिजली की दरों में भी कमी की गई है. 3.35 की बजाय अब नई दर 3 रुपये होगी. 100 यूनिट तक 3 रुपये की दर होगी. वहीं, ग्रेटर नोएडा की बिजली की दरों में 10 फीसदी की कमी की गई है. बता दें कि अभी तक माना जा रहा था कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी होगी. फिलहाल बिजली महंगी ना होने से यूपीवासियों को बड़ी राहत मिली है.

ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्‍ताओं से ली जाएगी ये दर

ग्रामीण क्षेत्र में शून्‍य से 100 यूनिट तक की बिजली 3.35रुपए प्रति यूनिट

-ग्रामीण क्षेत्र में 101 से 150 यूनिट तक की बिजली (Electricity) 3.85 रुपए की प्रति यूनिट

-ग्रामीण क्षेत्र में 151 से 300 यूनिट तक की बिजली 5 रुपए प्रति यूनिट

-ग्रामीण क्षेत्र में 300 यूनिट से ऊपर की बिजली (Electricity) 5.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से

शहरी क्षेत्र में उपभोक्‍ताओं से ली जाएगी ये दर

-101 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट

-151 से 300 यूनिट तक 6.00 रुपए प्रति यूनिट

-300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपए प्रति यूनिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *