Mirzapur: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के भाटेवाड़ा गांव के रहने वाले राजकुमार मिश्रा पांच साल पहले पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए इंग्लैंड गए थे। हाल ही में उन्हें वेलिंगबोरो टाउन का मेयर चुना गया, साल की शुरुआत में जब उन्होंने पहली बार काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ा था, तो उन्होंने इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी।
वेलिंगबोरो टाउन के मेयर राजकुमार मिश्रा ने बताया कि “मेरा पैतृक स्थान मिर्जापुर में भाटेवाड़ा है। मैं एडवांस्ड कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री के लिए एक छात्र के रूप में यहां आया था। मैंने वो किया, और फिर मैंने काम करना शुरू कर दिया। मैंने रक्षा मंत्रालय और बैंकिंग में काम किया। इस साल, फरवरी में, मैंने लोकल टाउन काउंसिल इलेक्शन में काउंसलर का चुनाव लड़ने का फैसला किया। बाद में, तीन मई को, मैं काउंसलर चुना गया और 13 मई को मैं वेलिंगबोरो टाउन काउंसिल का मेयर चुना गया।’
बेटे की कामयाबी पर परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे। उनका कहना है कि राजकुमार को मिली ये कामयाबी सिर्फ उनका या गांव का ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाने वाली है।
राजकुमार मिश्रा के भाई रमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि “वहां पर गए थे एम. टेक. करने के लिए। एम. टेक. करने के बाद वहां सेटल हो गए, सेटल होने के बाद धीरे-धीरे प्रयास किए और जब प्रयास किए तो आज इस स्थान पर पहुंच गए। हम लोगों को चारों तरफ से बधाई मिल रही है, जो भी सुन रहा है, पूछ रहा है, बहुत खुशी हो रही है कि एक छोटे से कस्बे का आदमी उठकर इतने ऊपर गया जो विदेश में जाकर झंडा लहरा रहा है देश का। इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है।”
राजकुमार मिश्रा के पिता मुन्नालाल मिश्रा ने बताया कि “छठे नंबर का लड़का है, राजकुमार उसका नाम है। हमको मोबाइल द्वारा ज्ञात हुआ कि वो वहां का मेयर बन गया। खुशी बहुत ज्यादा है, जितना होनी चाहिए, जितना होना चाहिए उतनी खुशी है। लंदन जाते समय सोचा कि लंदन जा रहा है लेकिन ये पद की कामना नहीं किया था कि हमारा वो लड़का इस पद पर हो जाएगा।”
राज के नाम से मशहूर राजकुमार मिश्रा 13 मई 2026 तक वेलिंगबोरो टाउन के मेयर के पद पर बने रहेंगे।