Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में अनंत चतुर्दशी के मौके पर गोवर्धन धाम में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे, उन्होंने गिरिराज पर्वत की पूजा की, भगवान कृष्ण की मूर्ति को सोने और चांदी के रथ पर बैठाया गया और मूर्ति के आसपास प्रसाद रखा गया।
पुजारियों का कहना है कि दर्शन इतने बढ़िया हो रहे हैं, जिसका जवाब नहीं और यह ब्रजवासियों का बड़ा सौभाग्य हैं कि मुरारी लाल द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं, जो अच्छी बात है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वह मंदिर में पूजा कर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं।
पुजारियों का कहना है कि भगवान कृष्ण के साक्षात द्वारकानाथ के दर्शन हो रहे हैं, भगवान कृष्ण ब्रज से रथ पर सवार होकर गए थे और रथ पर सवार होकर वह अपना आशीर्वाद दे रहे हैं, हमें दिव्य आशीर्वाद मिल रहा है। पूरे रथ के ऊपर इन्होंने बनाया हुआ है इस बार का जो कॉन्सेप्ट हमेशा से बिलकुल डिफरेंट है और ऐसी पवित्र पावन धरती पर दर्शन करने का मौका मिल रहा है सारे भक्तजनों को।
पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान कृष्ण ने ब्रज के लोगों को इंद्र के प्रकोप के दौरान, मूसलाधार बारिश से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को छोटी उंगली पर उठा लिया था।