Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में नागवासुकी मंदिर के पास तीर्थयात्रियों के उमड़े हुजूम की वजह से भारी जाम लग गया है। इससे पूरे क्षेत्र में आवाजाही ठप हो गई है। भारी भीड़भाड़ की वजह से लोगों को चलने-फिरने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। कुछ श्रद्धालुओं ने दावा किया कि उन्हें 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
कई तीर्थयात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस की गैर-मौजूदगी के बारे में भी शिकायत की। नैनी रेलवे स्टेशन को संगम से जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर भारी भीड़ की वजह से बहुत लंबा जाम लग गया। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक की वजह से तीर्थयात्री त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं।
कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वो घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। मेला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, 9 फ़रवरी शाम छह बजे तक एक करोड़ 42 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने गंगा और संगम में स्नान किया। बता दें, अब तक 42 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।