Maha Kumbh: महाकुंभ की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं, प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी जंक्शन के बाहर रेस्ट सेंटर बनाए गए हैं, लगभग चार हजार वर्ग फुट में फैले इस एरिया को दो सेक्शन में बांटा गया है। हर सेक्शन में 2,000 यात्रियों के ठहरने की क्षमता है।
अधिकारियों के मुताबिक इन रेस्ट सेंटर में चिकित्सा सेवाओं, फायर ब्रिगेड, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और अन्य आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं। रेलवे अधिकारी तीर्थयात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा देने का पूरा इंतजाम करने में जुटे हैं। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ मेले में चालीस करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
वाराणसी कैंट के स्टेशन अधीक्षक अर्पित गुप्ता ने बताया कि “तकरीबन 80 हजार से एक लाख यात्री आता है और जो हमारे पीक डेज होते हैं जैसे मौनी अमावस्या है, तो हम उस दिन हम अनुमान लगा रहे हैं कि सवा से डेढ़ लाख आदमी रहेगा, तो इसके लिए हमने दो होल्डिंग एरियाज बनाए हैं। एक हमारा सिटी साइट पर है और एक हमारा कैंट साइट पर है दोनों क्षेत्रों में करीबन दो-दो हजार लोग आ सकते हैं।”
“हमारे वो होल्डिंग क्षेत्र स्थापित हो चुके हैं। कैमरा लग चुके हैं, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लग चुका है, उसके अंदर पानी का बूथ जो है उसकी इंस्टालेशन अभी चल रही है।उसके अंदर हम टीवी डिस्प्ले रखेंगे। उसके अंदर हमारा स्टाफ बैठेगा। मेडिकल का स्टाफ बैठेगा। आरपीएफ, जीआरपी रहेगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा वहां पर ना हो।”