Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
तैयारियों में 100 बिस्तरों वाला एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है, जहां चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। अस्पताल के अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए नदी एम्बुलेंस, एक एयर एम्बुलेंस और सड़क एम्बुलेंस का बेड़ा स्टैंडबाई पर होगा। ये एम्बुलेंस सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए निकल पड़ेंगे, हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा।
उप मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि “महाकुंभ में हमेशा से अस्पतालों का हमारा जो स्वास्थ्य विभाग है और स्वच्छता है, इस दो पर काफी फोकस किया गया है। इस बार आप देखेंगे, लाल सड़क पर हमारा जो 100 बेड का सेंटर हॉस्पिटल है, उसमें तमाम ख्याति प्राप्त चिकित्सक रहेंगे और इसपे बड़ी बात मैं ये बताऊं कि 100 बेड का हॉस्पिटल है। इसमें मिलिट्री हॉस्पिटल और कैन्टोनमेंट हॉस्पिटल के साथ एमओयू किया है। इसमें एक आईसीयू भी संचालित करेंगे। इसके अतिरिक्त नैनी में भी आईसीयू संचालित कर रहे हैं हमारे दो सब सेंटर हॉस्पिटल। एक सब सेंटर हॉस्पिटल हमारा झूंसी में आ रहा है, जो 25 बेड का है। उसमें भी एम्स, रायबरेली यहां पर आ रहे हैं। अपनी पूरी फैकल्टी के साथ आ रहे हैं और 10 आईसीयू बेड वहां पर वो दे रहे हैं।
“इसके अलावा हमारे आठ सेंटर हॉस्पिटल्स, विभिन्न सेक्टरों में दिखा कर वहां पर बनेंगे। प्लस हमारी फर्स्ट एड पोस्ट बनती है, जो हमारे विभिन्न घाटों पे होती है। इसके अलावा हमारी डेडिकेटेड 125 के आसपास एम्बुलेंसेज हम तैनात करते हैं। एयर एम्बुलेंस की भी हमारी सुविधा है। चिकित्सकों को माइनर सर्जरी की भी यहां सुविधा है। इसके अलावा हम लोग जीरो रोड रखते हैं, जिससे अगर कोई भी पेशेंट हो, उसको हम लोग टर्सियरी सेंटर में, हमारा मोतीलाल नेहरू कॉलेज में सेंटर अस्पताल है। उसको हम लोगों ने तैयार कराया है। और इसके अलावा विभिन्न जो शहर के बड़े-बड़े हॉस्पिटल हैं, जैसे बेली हॉस्पिटल है, कॉल्विन है, टीबी हॉस्पिटल है, इन सब पे भी हम लोगों ने क्षमता वृद्धि की है।”