Magh Mela: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं के लिए अब शाम को खास बंदोबस्त किया गया है – घाटों पर वाटर लेजर शो। ये शो मानसून में बाढ़ की वजह से बंद कर दिया गया था, माघ मेले में इसे दोबारा शुरू किया गया है। ये शो अर्धकुंभ और महाकुंभ की कहानियां और प्रयागराज का समृद्ध इतिहास बताता है
पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि “ये महाकुंभ में जो वॉटर लेजर शो हम लोगों ने माननीय पर्यटन मंत्री के निर्देशानुसार स्टार्ट करवाया था और माननीय कैबिनेट मंत्री ने इसका उद्धाटन किया था, उसी को ही माघ मेले के पुनः संचालित किया गया है। बीच में बाढ़ के कारण ये रूक गया था। तो अभी माघ मेले में हम लोगों ने फिर से इसको स्टार्ट किया है और आज यही था कि आज मंडलायुक्त महोदय और डीएम सर के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया।
लेजर शो को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। उम्मीद है कि शो देखने के लिए भारी भीड़ पहुंचेगी।
शो संगम घाट पर हर रोज शाम सात बजे से नौ बजे तक आयोजित होगा। ये नदी के किनारे भक्ति और कथा-वाचन का दिलचस्प संगम होगा।