Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में फिर से नए बने लखनऊ एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ बीजेपी विधायक राजश्वर सिंह और बीजेपी एमएलसी मोहसिन रजा शामिल हुए।
एयरपोर्ट का नवीनीकरण अडाणी एयरपोर्ट्स ने किया है, इस कार्यक्रम में अडाणी एयरपोर्ट्स के प्रबंध निदेशक करण अडाणी वर्चुअली शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “दोस्तों आप जानते हो कि मैं लखनऊ का जन प्रतिनिधि हूं, इस नाते एयरपोर्ट के विकास को देखकर बेहद खुशी तो होती ही है लेकिन इससे भी ज्यादा संतोष एक नागरिक के रूप में होता कि मेरा लखनऊ और मेरा भारत ये लगातार विकसित होता जा रहा है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उस लखनऊ का सांसद हूं, जिस लखनऊ का प्रतिनिधित्व कभी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी जी किया करते थे।”