Lucknow: हाता हजरत साहब इलाके में सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत, चार घायल

Lucknow: लखनऊ के हाता हजरत साहब इलाके में घर में रखे दो सिलेंडर फटने से परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं, सिलेंडर फटने से पहले घर में आग लग गई थी, बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के लोगों की मदद से आग को काबू किया, परिवार के नौ सदस्यों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनमें से पांच की मौत हो गई।

मरने वालों की पहचान 50 साल के मुशीर, 45 साल की उनकी पत्नी हुस्न बानो, सात साल की रइया, चार साल की उमा और दो साल की हिना के रूप में हुई। इनके अलावा 17 साल की ईशा, 21 साल का लाकब, 34 साल का अमजद और 18 साल की अनम घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चश्मदीद लोगों ने बताया कि “बच्चे वगैरह अंदर खाना खाकर अंदर गये थे। टीवी वगैरह देख रहे थे और एकदम से हादसा कैसे हुआ, किस तरीके से यह आग लगी है यह किसी को घरवालों को भी नहीं पता कैसे हुई। अंदर जो है आग बढ़ती रही, बढ़ते-बढ़ते एकदम से ऐसा मुकाम ले लिया कि समझ लीजिए हम लोग 15-20 लोग अंदर आ गये थ, भागे बाहर घबराकर।”

इसके साथ ही कहा कि “यहां जितने मोहल्ले वाले थे सब दौड़कर आये बचाने के लिए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आई, फायर टेंडर आई और एम्बुलेंस आई। तो उन लोगों ने आग पर काबू करके जो लोग जख्मी थे उनको एम्बुलेंस से ले जाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *