Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मचारियों ने मलबे से तीन और शव निकाले हैं। पहले पांच शव बरामद किए गए थे, ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम और मोटर वर्कशॉप वाली तीन मंजिली इमारत ढह गई थी, हादसे में 22 लोग घायल हो गए थे।
राहत आयुक्त जी. एस. नवीन ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने बचाव अभियान के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए। इनकी पहचान राज किशोर (27 साल), रुद्र यादव (24 साल) और जगरूप सिंह (35 साल) के रूप में की गई।
राहत ऑपरेशन जारी है, जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि मलबे के नीचे कोई और न फंसा हो। पुलिस ने बताया कि इमारत करीब चार साल पहले बनी थी, इसमें कुछ मरम्मत का काम चल रहा था, उस वक्त ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे।
घायलों को जिले के लोक बंधु अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इमारत में फर्स्ट फ्लोर पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम, पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर कटलरी गोदाम था।