Lucknow: राहुल गांधी के बयान पर यूपी के उप-मुख्यमंत्री का बड़ा पलटवार

Lucknow: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कहा कि उनका सत्ता से बाहर रहने पर मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान कर रही है ऐसे समय में कांग्रेस नेता के ये बिगड़े बोल उनकी हताशा को दिखाते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “पीएम का मतलब पनौती मोदी है।” बीजेपी ने उनकी टिप्पणी को “शर्मनाक और अपमानजनक” बताया और माफी की मांग की।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान देते हुए कहा कि “राहुल गांधी जी का सत्ता के बिना मानसिक संतुलन बिगड़ गया। जब देश के प्रधानमंत्री का आदर पूरी दुनिया कर रही है तो देश तो कर ही रहा है, देश तो प्यार दुलार दे ही रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस के ये सत्ता के बिना बैचेन नेता श्री राहुल गांधी जिनके ऊपर भ्रष्टाचार का इतना गंभीर मामला दर्ज है जिनके संपत्ति को ईडी ने पूरी तरह से जब्त करने का काम कर लिया है अगर नैतिकता है तो राजनीति से इन सबको लेकर के संन्यास लेकर के और अपने 70-75 साल के बीच में जितने समय तक इन्होंने देश और प्रदेश में शासन किया है और जो इस प्रकार के भ्रष्टाचार के पाप के लिए उसके लिए देश से माफी मांगे।”

बता दें कि 25 नवंबर के विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान के बालोतरा में रैली के दौरान राहुल गांधी ने अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार का जिक्र किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *