Kisan Samman Yojana : सीएम योगी ने यूपी के किसानों को इस योजना पर दिया तोहफा, किया एलान

Kisan Samman Yojana :  उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ा तोहफा दे दिया है, राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लेकर पुरानी किश्तों के लिए एलान किया। जिसके तहत अब तक जिन किसानों को किश्त नहीं मिली है, उन्हें भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।

Kisan Samman Yojana :

Kisan Samman Yojana :  

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीएम योगी ने किसानों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि जिनको अभी तक किसी कारण से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल सका है, उन्हें पुरानी किस्ते भी मिलेंगी। सीएम ने कहा कि पिछले नौ सालों में भारत में विकास दिखाई दे रहा है, आज किसान और श्रमिक देश के एजेडे में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि साल 2017 के बाद उत्तरप्रदेश में पीएम कृषि सिंचाई योजना से 22 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई योजना से युक्त किया गया, जिससे किसान के फसलों का मूल्यांकन हुआ है।

Kisan Samman Yojana :   सीएम योगी ने कहा कि पहले किसान परेशान रहते थे, उन्हें समय पर बीज़ और खाद नहीं मिल पाता था, लेकिन आज तिलहन और दलहन जैसी फसलों पर भी एम इस पी दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही गोरखपुर में किसान सम्मान निधि की घोषणा की गई थी और इस योजना से उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 63 लाख किसानों को लाभ हुआ। आज गांवों में पीएम स्वामित्व योजना से 56 लाख परिवारों को सुविधा मिल सकी है और इस साल के अंत तक डेढ़ करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *