Kawad Yatra: कावड़ यात्रा से पहले सहारनपुर की होजरी इकाइयों को 200 करोड़ रुपये का कारोबार

Kawad Yatra:  इस साल 12 जुलाई से वार्षिक कांवड़ यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा से पहले यूपी के सहारनपुर में होजरी उद्योग का कारोबार खूब फल-फूल रहा है।

शिव भक्त कई पवित्र जगहों से गंगा जल लाने के लिए सड़कों पर निकलते हैं और इसके लिए उनकी ड्रेस तय होती है- टी-शर्ट, शॉर्ट्स और टोपी।

इसी से सहारनपुर होजरी उद्योग की शुरुआत होती है। एक मामूली अनुमान के अनुसार वे इस दौरान लगभग 200 करोड़ का कारोबार करते हैं, दिलचस्प बात ये है कि कांवड़ के लिए होजरी बनाने में मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय ही शामिल है।

सहारनपुर की इकाइयां पश्चिमी यूपी के अलावा दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब को होजरी आइटम की आपूर्ति करती हैं।

बता दे कि कांवड़ यात्रा उत्तर भारत में शिवभक्तों द्वारा की जाने वाली एक विशेष धार्मिक यात्रा है। इसमें श्रद्धालु सावन के दौरान गंगा नदी से जल भरकर पैदल यात्रा करते हैं और अपने क्षेत्र के शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *