Kanpur: डंपर के दुकान में घुसने से दो की मौत, तीन घायल

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में तेज गति से जा रहे डंपर के दुकान में घुस जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़ितों की मौत मलबे में दबने से हुई है। घटना जैनपुर कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र की है। डंपर कानपुर से झांसी जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया।

डंपर का ड्राइवर, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह नशे की हालत में था, अस्पताल में है और अभी तक उसे होश नहीं आया है। कहा जा रहा है कि ड्राइवर नशे में धुत था। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधिकारी प्रवीण ने कहा, “उसमें से चार लोगों को सकुशल हमने रेस्क्यू कर लिया है। उनमें ड्राइवर और तीन जो उस घर में रहते हैं, उनको रेस्कूय कर लिया गया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और दो जो हैं उनकी मृत्यु हो गई है। फिलहाल हमने उनकी बोडीस को भिजवा दिया है और जो भी विषय सामने आएंगे उनका विवरण वगैराह आपको अवगत कराएंगे।”

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *