Kanpur: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कम से कम 20 डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास शनिवार तड़के पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है, उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि यह हादसा तड़के करीब ढाई बजे हुआ।
उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी और इस हादसे में किसी के मारे जाने या घायल होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, “ड्राइवर ने बताया कि ट्रेन के इंजन से कोई बड़ा पत्थर टकराया, जिससे इसके अगले हिस्से में जानवरों से बचाव के लिए लगा ‘कैटल गार्ड’ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया।”
अधिकारी के मुताबिक, टक्कर की तेज आवाज के बाद जब ट्रेन रुकी, तब उसमें सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। विकास नाम के एक यात्री ने कहा कि “कानपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के कुछ ही देर बाद हमने एक तेज आवाज सुनी और रेल का डिब्बा हिलने लगा। मैं बहुत डर गया, लेकिन ट्रेन रुक गई।” विकास ने बताया कि ट्रेन जब पटरी से उतरी, तब वो बहुत धीमी रफ्तार से चल रही थी।
एक दूसरे यात्री ने बताया कि मदद के इंतजार में ज्यादातर यात्री रेलवे पटरी के किनारे बैठे रहे। उसने बताया कि “घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस आई। हम अपने सामान के साथ रेलवे पटरी के किनारे बैठकर मदद का इंतजार कर रहे थे।” उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर नवीन कुमार ने कहा, “यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस सहित दूसरे वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, सभी यात्रियों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है।”
रेलवे के अनुसार, हादसे की वजह से सात ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि तीन के रूट में बदलाव किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी-अमदावाद) का इंजन आज तड़के 2.35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराकर पटरी से उतर गया। तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं। सबूत सुरक्षित हैं। आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रहे हैं। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।”
रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353, कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015, मिर्ज़ापुर: 054422200097, इटावा: 7525001249, टूंडला: 7392959702, अहमदाबाद: 079 22113977, बनारस: 8303994411 , गोरखपुर: 0551-2208088।
इसके अलावा झांसी रेल मंडल के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन- 0510-2440787 और 0510-2440790 उरई -05162-252206, बांदा-05192-227543, ललितपुर जंक्शन – 07897992404। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि “22 डिब्बे पटरी से उतर गए, कोई हताहत नहीं हुआ है। लोगों को छोटी-मोटी चोटें आई हैं, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। यहां एंबुलेंस हैं और बसें बुलाई गई हैं ताकि लोगों को जहां चाहें वहां छोड़ा जा सके। इसके साथ ही कहा कि “हम लोग बनारस से ट्रेन में बैठे थे, रात 2:30 बजे जब ट्रेन कानपुर पहुंची तो हिलने लगी, ड्राइवर ने कंट्रोल किया और लोग उतर गए।”