kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बस हादस में 25 यात्री घायल हो गए, पुलिस ने बताया कि “हमें सुबह में चार बजकर 20 मिनट पर बस के पटलने की जानकारी मिली, बस जौनपुर से दिल्ली जा रही थी, आशंका है कि बस ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके कारण बस एक्सप्रेस वे पर पलट गई।”
हादसे के फौरन बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, घायल हुए 25 लोगों में दो लोगों को गंभीर चोट लगी है, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
सीओ ओंकारनाथ शर्मा ने कहा कि “आज सुबह चार बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली थी कि एक डबर डेकर बस, जो जौनपुर से दिल्ली जा रही थी। संभवतः नींद के कारण ड्राइवर ने गाड़ी एक्सप्रेस पर पलट दी, कट नंबर 159 पर। उसमें जो घायल हुए थे लोग, उन्हें तत्काल यूपी पुलिस द्वारा तत्काल एंबुलेंस द्वारा एडवा हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया है। सवारियों में लगभग 25 लोग घायल हुए थे। जिनमें दो-तीन को ज्यादा चोट लगी थी। जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, अभी वो ठीक हैं।”