Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना इलाके में नेशनल हाईवे 93 पर शुक्रवार शाम एक बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कम से कम चार बच्चे और चार महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए संवेदना जताई और घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि यह हादसा उस वक्त कुंवरपुर गांव के पास हुआ, जब आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में बस ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे की जगह मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है।
अग्रवाल ने बताया कि घटना में 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि 16 घायल हो गए थे, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बाद में गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों में से तीन और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, उन्होंने बताया कि ये सभी लोग हाथरस से आगरा जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार की निगरानी में पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है, पीएम मोदी ने हर मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सड़क हादसे में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी गहरी संवेदना जताती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।’’
निपुण अग्रवाल, एसपी, हाथरस शाम सवा छह बजे एक रोडवेज की बस और एक छोटा हाथी जिसको टाटा मैजिक कंपनी होती है, उसमें जब ये जा रहे थे, तो एक्सीडेंट हो गया, इसमें कुछ कैजुअलिटी हुई जिसमें 15 लोग एक्सपायर कर गए जबकि बाकी घायलों का उपचार यहां पर हाथरस बागला डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में और कुछ का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है।” इसके साथ ही एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि “टोटल इसमें बताया जा रहा है जिसमें घायल और जो प्रभावित हुए, ऐसे 18 लोग थे। इसमें से आठ लोग हमारे जेएनएमसी में आने की बात हो रही है। अभी छह आ चुके हैं जिसमें चार की हालत स्थिर है और दो की डेथ हो चुकी है। एक बच्ची है अप्पी उसकी और एक बच्ची है गुलशन, उसकी डेथ की पुष्टि हो चुकी है।