Gyanvapi: ज्ञानवापी तहखाना मामले में 11 अप्रैल को वाराणसी कोर्ट में सुनवाई

Gyanvapi:  ज्ञानवापी तहखाना मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर वाराणसी कोर्ट में 11 अप्रैल को सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव के मुताबिक, मुस्लिम पक्ष ने प्रभारी जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में कहा कि वे लोग रमजान का महीना होने की वजह से रोजा रख रहे हैं इसलिए उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस पर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 11 अप्रैल तय की है, हिंदू पक्ष की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि तहखाने की छत काफी पुरानी और कमजोर है, हिंदू पक्ष ने कहा था कि ‘व्यास तहखाना’ की मरम्मत की जरूरत है।

नई याचिका तब दायर की गई, जब कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद के ‘व्यास तहखाना’ में हिंदू प्रार्थनाएं जारी रहेंगी, जबकि मस्जिद समिति की याचिका को खारिज कर दिया गया था।

अब पूजा-अर्चना काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नामित एक हिंदू पुजारी कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि उनके दादा ने दिसंबर 1993 तक तहखाने में पूजा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *