Gorakhpur: जेल में एकता का संदेश देते हुए बंदी रख रहे नवरात्री का व्रत

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जेल में एकता का सन्देश दिया है, जेल में हिन्दू बंदी के साथ मुस्लिम बंदी भी नवरात्र का व्रत रख रहे हैं. ऐसे में जेल प्रशासन द्वारा उनके लिए फलाहार की व्यवस्था की गई है.

जानकारी के अनुसार शारदीय नवरात्रि में हर बार से ज्यादा इस बार कैदी व्रत रखा है, पहले दिन पन्द्रह अक्टूबर को कुल 850 बन्दियों ने व्रत रखा था. जिसमें से 794 पुरुष बंदी और 56 महिला बंदी ने व्रत रखा था, इसके अलावा पाँच मुस्लिम बंदी ने पहले दिन नवरात्र का व्रत रखा था, इसके अलावा तीसरे दिन 325 और चौथे 445 बन्दियों ने व्रत रखा था.

Gorakhpur: Gorakhpur: 

इसलिए जेल प्रशसन द्वारा बन्दियों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई है, उनको दूध व चीनी दिया जा रहा है. जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी बन्दियों को बिना धर्म व जाती का भेदभाव पर रोक लगाते हुए सभी को व्रत रखने की अनुमति दी गयी है उनको फलाहार के साथ आलू भी दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *