Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार के बाद बच्चों को बांटी चॉकलेट

Gorakhpur:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया, मुख्यमंत्री बैठक में मौजूद लोगों से बातचीत करते दिखे और उन्होंने बैठक में मौजूद बच्चों को चॉकलेट बांटी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ हाई-प्रोफाइल गोरखपुर लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में एक जून को चुनाव होगा, इस सीट से बीजेपी ने तीसरी बार भी एक्टर-राजनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है। भ्रमण के दौरान गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने दूसरे राज्यों (छतीसगढ़, बिहार, गुजरात आदि) से आए श्रद्धालुओं के समूह ने जैसे ही देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर को देखा, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रुक गए उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही यह पूछकर उन्हें भावविभोर कर दिया कि यहां कोई दिक्कत तो नहीं हो रही।

इन श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चे भी महायोगी गोरखनाथ का दर्शन करने आए थे। सीएम योगी ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे। उन्होंने बच्चों से उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, खूब हंसी ठिठोली की और सभी को चॉकलेट देकर विदा किया। अपने और अपने बच्चों के प्रति सीएम योगी का यह अपनापन देखकर श्रद्धालुओं का समूह लगातार जयकारे लगाता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *