Gorakhpur: पुरानी बसों को पिंक टॉयलेट में बदलने का काम शुरू

Gorakhpur:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर निगम ने शहर में महिलाओं की सुविधा के लिए पुरानी बसों को ‘पिंक टॉयलेट’ में बदलने का काम शुरू कर दिया है।

यह ‘पिंक टॉयलेट’ वीमेन सेल्फ ग्रुप चलाएंगे और इन्हें ज्यादातर महिलाओं की आवाजाही वाले इलाकों में रखा जाएगा। बेकार हो चुकी पुरानी बसों को बदलने की पहल केंद्र सरकार की रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल योजना के तहत की जा रही है।

गोरखपुर नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल का कहना है कि “नगर निगम गोरखपुर ने जो हमारी कंडम बसें हैं उन बसों को कन्वर्ट करके एक मल्टी यूज फैसिलिटी हमने बनाई है जिसमें पिंक टॉयलेट साथ ही साथ सेनेट्री पैड वैंडिंग मशीन,
इंसीनरेटर, कैफे भी है उसमें और वाई-फाई भी है। जो महिलाओं की रोजमर्जा की जो जरूरतें हैं उनको देखते हुए इन पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया गया है।”

इसके साथ ही कहा कि “तो अभी गोरखपुर नगर निगम ने इस तरह से दो बसों को कन्वर्ट किया है और उनका संचालन भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ही करवाया जाएगा और बेहतर तरीके से हमारी महिला को सुविधा मिले और खास तौर पर कामकाजी महिलाएं हैं जो महिलाओं के मार्केट जो उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं उसको देखते हुए हमने इन टॉयलेट्स का हम इस्तेमाल कर पाएंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *