गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स काउंटी सोसायटी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस सोसायटी की लिफ़्ट में महिला के साथ जा रहे एक कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. हैरानी की बात तो ये है कि महिला का दिल तक नहीं पसीजा. उसने मासूम बच्चे को एक बार देखने की भी ज़हमत नहीं उठाई और बच्चा दर्द से कराहता रहा. वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करके जांच में जुट गई है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 5 सितम्बर शाम 6 बजे का है.