Ghaziabad News: गाजियाबाद में फ्लू के मामले तेजी से आ रहे सामने, हर रोज पहुंच रहे 200-250 मरीज

Ghaziabad News:  गाजियाबाद में बाढ़ के साथ ही अब आंखों के संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर आयु वर्ग के लोगो आई फ्लू की चपेट में आ रहे हैं। अकेले गाजियाबाद के जिला अस्पताल एमएमजी हॉस्पिटल में ही हर दिन आई फ्लू के 200-250 मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल में आंखों की ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देखी जा सकती है।

जिले के दूसरे अस्पतालों की भी बात करें तो वहां भी इन दिनों 80 फीसदी मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की तरफ से लोगों को सलाह दी जा रही है कि संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें। आई फ्लू से पीड़ित मरीजों को आंखें लाल होना, आंखों से कीचड़ आना, आंखों में जलन होना, सही से नजर न आना, सिर दर्द और बुखार जैसे लक्ष्ण दिख रहे हैं।

Ghaziabad News: Ghaziabad News:

एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि छोटे बच्चों में ये बीमारी ज्यादा दिख रही है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ये संक्रमण फैलता है।

सीएमएस ने कहा, “हालांकि, मरीजों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। तीन-चार दिन में ये संक्रमण अपने आप खत्म हो जाता है।”

उन्होंने मरीजों को सलाह दी है कि भाप से आंखों की सेकाई करें और गर्म पानी में कपड़ा भिगाकर उससे आंखों को साफ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *