Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सुबह दो मंजिला इमारत में एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई।
सीएफओ राहु पाल ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियाों को मौके पर भेजा गया। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इसके साथ ही कहा कि गाजियाबाद आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे फायर स्टेशन वैशाली पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सेक्टर वन वसुंधरा में एक दो मंजिला इमारत में लगी है, तत्काल हमारी दो फायर टेंडर सुबह-सुबह घटनास्थल पर रवाना किए गए।
उन्होंने बताया कि वहां जाकर देखा तो एसी यूनिट थी उसके फटने के कारण आग लगी थी जो दो तलों में फैल चुकी थी, तत्काल एग बुझाना शुरू किया गया तथा लगभग एक घंटे में आग को पूर्ण रुप से बुझा दिया गया। घटना में किसी प्रकार कोई जनहानि नहीं है।