Ghaziabad: अपहरण कर दो करोड़ 75 लाख रुपये फिरौती वसूलने के सात आरोपित गिरफ्तार

Ghaziabad:  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनपर दिल्ली के एक कारोबारी का अपहरण कर उससे दो करोड़ 75 लाख रुपये फिरौती लेने का आरोप है। पीड़ित कारोबारी की पहचान शशांक शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक उसके दोस्त इशांत त्यागी, उसकी पत्नी शिल्पा त्यागी ने छह लोगों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपित इशांत त्यागी ने पीड़ित को राजनगर एक्सटेंशन की ज्योति विलास सोसायटी में अपने किराए के फ्लैट पर बुलाया और बंधक बनाकर छह करोड़ रुपये की मांग की। इशांत शर्मा सिर्फ दो करोड़ 75 लाख रुपये का ही इंतजाम कर सके। इशांत शर्मा की दिल्ली में कपड़े की एक फैक्ट्री है। पुलिस के मुताबिक त्यागी को उनके पैसों के लेन-देन के बारे में जानकारी थी।

रिहा होने के बाद इशांत शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसपर पुलिस ने छापा मारकर शिल्पा त्यागी और छह आरोपितों गिरफ्तार कर लिया। इशांत त्यागी किसी पुराने आपराधिक मामले में फिलहाल देहरादून की जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपितों के पास से सवा दो करोड़ रुपये और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है।

Ghaziabad:  Ghaziabad:  

इशांत त्यागी को देहरादून जेल से लाया जाएगा। पुलिस ने आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी है। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि “शशांक शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस थाने को फोन करा और उनको बताया कि जब उनके पूर्व में परिचित इंशांत त्यागी नाम के एक व्यक्ति ने उनको ज्योति विलास नाम की एक बिल्डिंग है, राजनगर एक्सटेंशन में, वहां पर बुलाया, और एक फ्लैट में वे एवं अन्य पांच लोगों ने बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर लगभग पौने तीन करोड़ रुपये अपने दोस्त के माध्यम से वसूलवाए एवं बाकी पैसे के लिए कुछ कमिटमेंट करवा लिया।

उन्होंने बताया कि इसमें तत्काल ही हमने सुसंगत धारा को पंजीकृत कर लिया है। इसमें आज हमको सफलता मिली है। इसमें हमने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है एवं पौने तीन करोड़ रुपयों में से सवा दो करोड़ रुपये कैश की रिकवरी भी कर ली है हमने।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *