G20 Summit: आगरा में जी20 सम्मेलन के लिए बन रहा ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’, स्टूडेंट्स को सौंपी जिम्मेदारी

G20 Summit: यूपी के आगरा में जल्द ही जी20 सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, इसके लिए ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ बनाया जा रहा है। तो कबाड़ से कलाकृतियां बनाने की जिम्मेदारी डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को सौंपी गई है और यह स्टूडेंट्स कबाड़ से सारस और मोर तैयार कर रहे हैं।

आगरा में कबाड़ से अनोखी कलाकृतियां बनाने का प्रयोग किया जा रहा है, दरअसल जी20 सम्मेलन के में कई तरह की कलाकृतियों की प्रदर्शनी की जाएगी। ऐसे में वंडर से खूबसूरत प्रयोग किया जा रहा है, इसके लिए आगरा नगर निगम के गोदाम में पड़े कबाड़ को छात्रों ने अपने हुनर से वंडर पार्क में बदल दिया है। हर कोई इन कलाकृतियों को देखकर हैरत में पड़ जाता है।

G20 Summit:G20 Summit:

आगरा में अगस्त महीने में जी20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए कबाड़ से कई तरह की कलाकृतियों को बनाया गया है। इसकी जिम्मेदारी डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को मिली है। स्टूडेंट्स ने लोहे की सरिया, पुराने टायर, खराब स्ट्रीट लाइटों और अन्य कबाड़ को अपने हुनर से खूबसूरत कलाकृतियों में बदल दिया है। इस कबाड़ से उन्होंने डस्टबिन, सारस, मोर और कई उपयोगी चीजें बनाई हैं, छात्र-छात्राओं ने पिछले 20 दिनों में ही सभी कलाकृतियां बना ली हैं। जिसके बाद सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

G20 Summit: संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि जी20 समिट से पहले छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर ऑफिस के सामने वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया, जिसके बाद नगर आयुक्त ने नगर निगम में पड़े कबाड़ से और कलाकृतियां बनाने का आग्रह किया और पूरी टीम ने मिलकर कुछ ही दिनों में सारे काम को पूरा भी कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *