Dog Terror : आगरा में कुत्ते के आतंक से लोगों का जीना बेहाल, पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन

Dog Terror :ताज नगरी आगरा में लोग कुत्ते के आतंक से परेशान हैं, कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग रसमे में अकेले पर निकलने से भी बचने लगे हैं। हर रोज कई जगहों पर कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं कहा जा रहा है कि रोज 500 लोगों को कुत्ते अपना निशाना बना रहे हैं।

आगरा में लोगों को कुत्तों के आतंक के खतरे का सामना करना पड़ रहा है, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अलीगढ़ नगर निगम से कुत्ता पकड़ने वालों की तीन टीमें गठित की हैं और एक दर्जन से ज्यादा कुत्ते पकड़ भी लिए गए हैं। कुत्ते लगातार स्थानीय लोगों पर हमला कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि हर रोज 500 लोग कुत्ते के आतंक का शिकार हो रहे हैं। कई मामलों में लोगों की मौत भी हो चुकी है साथ ही कुत्तों से बढ़ते खतरे को रोकने के लिए आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद में कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। इतना ही नहीं एएमयू कैंपस में कुत्तों के हमले में डॉक्टर की मौत भी हो गई है जिसके बाद नगर निगम का एक्शन में दिखाई दे रहा है।

Dog Terror :

Dog Terror :

टीमों का गठन :

नगर निगम ने अलीगढ़ यूनिवर्सीटी की अपील पर कुत्तों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया और टीम ने दर्जनों कुत्तों को पकड़ा साथ ही यूनिवर्सिटी को आश्वासन दिया है कि समय-समय पर कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम की टीम ने एएमयू कैम्पस पहुंचकर कुत्तोँ की धरपकड़ तेज कर दी है। बता दें कि एएमयू कैंपस में खूंखार कुत्तों ने एक डॉक्टर को नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसका दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था इसके बाद से ही नगर निगम कार्यवाही में जुटा हुआ है।

इससे पहले यहां लोग बंदरों के आतंक से भी परेशान थे ही कि अब नगर निगम का अनुमान है कि आगरा में अवारा कुत्तों की संख्या 60 हजार से भी ज्यादा है। शहर में हर दिन कुत्तों के काटने के 500 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। विभाग का कहना है कि पिछले 6 महीनों में 10,000 से ज्यादा कुत्तों की नसबंदी की गई है।

Dog Terror :  नगर आयुक्त अमित कुमार आसेरी का कहना है कि नगर निगम ने ऐसे एरिया को आईडेंटिफाई करना शुरू  कर दिया है, जहां पर आवारा कुत्तों की जनसंख्या ज्यादा है, 60 हजार आवारा कुत्तों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। उनको आईडेंटिफाई करना और उनका इलाज करना इसको हम एनजीओ के साथ मिलकर करेंगे। हम अभी कुत्तों का डाटा तैयार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *