विधानसभा चुनाव जन सम्पर्क के क्रम में आज 05 देवबंद विधानसभा के ग्राम बाबूपुर, नगलीनूर, कैन्दुकी में चौपाल लगाकर और घर घर, जन जन वृहद जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी कुवंर ब्रजेश जी को भारी मतों से विजयी बनाने और योगी आदित्य नाथ नीत भाजपा सरकार को पुनः पूर्ण बहुमत में बनाने की देवतुल्य क्षेत्रवासियों से अपील की I ग्राम बाबूपुर में मंगलेश प्रधान के आवास पर आयोजित चोपाल में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए शुभलेश शर्मा जिला शोध प्रमुख भाजपा सहारनपुर ने कहा कि योगी सरकार की सोच ईमानदार है और काम दमदार है। सपा सरकार में लुट मचा कर पलायन के लिए मजबूर करने वाले बदमाश, माफिया योगी राज मे खुद पलायन कर गये है। बहन बेटी, व्यापारी, किसान सहित हर वर्ग सुरक्षित हैं। बीते 5 साल में कोई दंगा, पलायन नहीं हुआ। अयोध्या, काशी, वृंदावन का कायाकल्प कर सडको का जाल बिछाकर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है। इसको बरकरार रखने के लिए भाजपा को वोट देकर योगी जी महाराज की सरकार बनानी है। देवबंद प्रवासी/विस्तारक सरला यादव जी ने ग्राम कैन्दूकी में देव शर्मा जी के आवास पर उपस्थित मतदाताओ को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार ने अपराधियों ओर भृष्टाचार पर अंकुश लगा कर निराशा ओर अंधकार में डूबी प्रदेश की जनता में आशा का संचार कर उनके जीवन में उजाला किया है। योगी सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में एक भी आरोप नही है। योगी जी परदेश के निवासीयो को अपना परिवार मानकर प्रदेश व जनता के हित के लिए कार्य कर रहे है। इस दौरान भाजपा नेत्री पुनम कोशिक, कुमारी इति गुप्ता, दिपाशी पंवार, कुमारी रिया, राजबाला धीमान, ललित आदि उपस्थित रहे।