दंपती कार्मिक की पारिवारिक समस्याओं को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनके लिए राहत भरा आदेश जारी किया है। नौकरी में रहते हुए पति और पत्नी में से किसी एक की ही चुनाव ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि वे पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभा सकें। इससे कार्मिकों में खुशी है। निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने शिक्षक संगठन-यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस आशय का आदेश जारी किया है। निर्देशित किया है कि यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं और किसी एक के द्वारा चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के संबंध में प्रार्थनापत्र दिया जाता है तो बच्चों की देखभाल के लिए एक को मुक्त किया जाए।